राजनीति

CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, भाजपा 2 करोड़ देकर TMC विधायकों को खरीद रही

CM Mamata Banerjee ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
भाजपा ने शहीद दिवस रैली को विफल करने की कोशिश
रैली को असफल बनाने में भाजपा को नहीं मिली सफलता

नई दिल्लीJul 21, 2019 / 07:29 pm

Dhirendra

कोलकाता। शहीदी दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पहली बार एक रैली को संबोधित किया। रैली में भारी संख्‍या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने धोखे से चुनाव जीता है।
उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर रैली को विफल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

 

https://twitter.com/ANI/status/1152845920821751808?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम ममता बनर्जी ( WB CM Mamata Banerjee ) ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ईवीएम, सीआरपीएफ और चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि प्रदेश की 42 संसदीय सीटों में 18 में जीत हासिल करने के बाद से भाजपा नेता तृणमूल कांग्रेस के कार्यालयों पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- मां के किए काम हमें प्रेरित करते रहेंगे

पंचायत चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग

सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee targets BJP) ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराने की मांग की है।
उन्‍होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( EVM ) के स्थान पर बैलट पेपर के वापस इस्तेमाल की मांग की है।

 

टीएमसी हर साल 21 जुलाई को मनाती है शहीद दिवस

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) कोलकाता में हर साल 21 जुलाई को 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती है।
21 जुलाई, 1993 को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे। उस दौरान ममता बनर्जी यूथ कांग्रेस की नेता थीं।

दिल्‍ली में शीला दीक्षित करती थीं भागीदारी के बल भरोसे की राजनीति
 

TMC को भारी नुकसान

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल दो सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता मिली थी।
जबकि 2014 में टीएमसी के खाते में 34 सीटें गईं थी। इस बार टीएमसी सांसदों की संख्‍या गिरकर 22 हो गई है। जबकि कांग्रेस के खातें में 2 सीटें गई हैं।

कर्नाटक संकटः डीके शिवकुमार बोले- राज्‍यपाल वजूभाई वाला केंद्र के इशारे पर कर रहे हैं काम

Home / Political / CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, भाजपा 2 करोड़ देकर TMC विधायकों को खरीद रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.