scriptकर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया बोले: बीजेपी-आरएसएस मानवता के बिना हिंदू | CM siddaramaiah Says BJP and RSS is terrorist | Patrika News
राजनीति

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया बोले: बीजेपी-आरएसएस मानवता के बिना हिंदू

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘हिंदुत्व अतिवादी ‘ कहा था

Jan 11, 2018 / 09:17 pm

Kapil Tiwari

siddaramaiah
बेंगलुरु: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी अपने पांव जमाने की कोशिशों में लगी हुई है और इसी को लेकर कर्नाटक की सियासत में अब सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई हैं। दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘हिंदुत्व अतिवादी ‘ कहा था। उनके इस बयान को लेकर अब बीजेपी ने सीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो तो अलगाववादियों की समर्थक है।
भाजपा ने दिया सिद्धारमैया के बयान का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान ने कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति और हिंदुओं के प्रति अपनी घृणा को दोहराया है।’ दरअसल, बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चित्रदुर्ग के चुनाव रैली को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ की सरकार “विरोधी हिंदू” का नाम दिया था। उन्‍होंने कहा था कि भाजपा और आरएएस कार्यकताओं की हत्‍याओं को नियंत्रित करने में कर्नाटक की सरकार असफल रही थी।
अमित शाह के बयान पर सिद्धारमैया ने किया था पलटवार
शाह के आरोप का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस ‘ हिंदू आतंकवादी’ हैं। अब सिद्धारमैया ने गुरुवार को उन्हें ‘हिन्दू उग्रवादी’ कहा। जब मुख्यमंत्री से कल के उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हिंदुत्व उग्रवादी’ कहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि वे हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मैं भी हिन्दू हूं लेकिन मैं मानवता के साथ हिन्दू हूं, वे मानवता के बिना हिंदू हैं। मेरे और उनमें यहीं अंतर है।’
सिद्धारमैया के इस बयान पर का समर्थन करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ‘वे भय का माहौल बना रहे हैं। वे अतिवादी हैं। सिद्धारमैया और गुंडु राव के बयान में क्या गलत है?’ आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बेंगलुरू में एक परिवर्तन रैली को संबोधित किया था।

Home / Political / कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया बोले: बीजेपी-आरएसएस मानवता के बिना हिंदू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो