राजनीति

चुनाव आयोग से PM मोदी को राहत, वोटिंग के बाद रोड शो करने का था आरोप

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है।
23 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो निकालने का था आरोप।
विपक्ष ने आचार संहिता का उल्लघंन बताते हुए शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

May 07, 2019 / 01:04 pm

Mohit sharma

Pm narendra modi

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदान के दिन रोड शो समेत दो मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। पीएम मोदी पर 23 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कथित रोड शो निकालने और कर्नाटक के चित्रदुर्ग में आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप था। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (23 अप्रैल) को पीएम मोदी ने गुजरात में अपना वोट डाला था। आरोप था कि पीएम मोदी खुली जीप में वोट डालने गए थे। विपक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लघंन बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

दिल्ली: गौतम गंभीर के समर्थन में आज रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ, स्वरा भी करेंगी चुनाव प्रचार

 

https://twitter.com/ANI/status/1125634781809709057?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में करेंगे रैली, प्रियंका हरियाणा में करेंगी रोड शो

PM मोदी पर लगे थे आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर कई बार आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने हर बार मोदी को क्लीन चिट दे दी है। मंगलवार को भी चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ 8वें और 9वें मामले में क्लीन चिट दे दी है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने पीएम को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दिए भाषण को लेकर भी राहत प्रदान की है। आपको बता दें कि चित्रदुर्ग में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वोटर्स से बालाकोट एयर स्ट्राइक के नायकों के नाम पर वोट करने की अपील की थी।

अमित शाह का तूफानी प्रचार आज, पश्चिम बंगाल और बिहार में चार रैलियों को करेंगे संबोधित

विपक्ष ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी। विपक्ष का आरोप था कि पीएम मोदी ने सेना के नाम पर वोट डालने की अपील की है।

 

Home / Political / चुनाव आयोग से PM मोदी को राहत, वोटिंग के बाद रोड शो करने का था आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.