scriptभारत को इमरान खान से बड़ी उम्‍मीद, दक्षिण एशिया को आतंकमुक्‍त बनाने में मिलेगी मदद | India will get great hope from Imran Khan, terrorism free South Asia | Patrika News
राजनीति

भारत को इमरान खान से बड़ी उम्‍मीद, दक्षिण एशिया को आतंकमुक्‍त बनाने में मिलेगी मदद

पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया।

Jul 29, 2018 / 08:28 am

Dhirendra

imran

भारत को इमरान खान से बड़ी उम्‍मीद, दक्षिण एशिया को आतंकमुक्‍त बनाने में मिलेगी मदद

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान का चुनाव परिणाम आने और इमरान खान का पीएम बनना तय होने के कई दिनों बाद भारत सरकार ने पहली प्रतिक्रिया जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है कि इमरान खान के पीएम बनने से दक्षिण एशिया को आतंकमुक्‍त बनाने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान के आम चुनाव में इमरान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। पीटीआई को 272 में से 116 सीटें मिली हैं।
पाकिस्तानः इमरान खान 14 अगस्त से पहले लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

समृद्ध पाकिस्‍तान चाहता है भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम आशा करते हैं कि नई पाकिस्तान सरकार आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त सुरक्षित और स्थिर दक्षिण एशिया के निर्माण के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इस बात का स्वागत किया है कि पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है जो पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे। आपसी सहयोग के आधार पर बेहतर पाकिस्‍तान और दक्षिण एशिया की दिशा में आगे बढ़े।
महबूबा मुफ्ती बोलीं- पाकिस्तान ने की भारत से दोस्ती की पेशकश, अब स्वीकार करें पीएम मोदी

20 दिन और करना पड़ेगा इंतजार
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में 270 में से 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। लेकिन पीएम बनने में उन्‍हें अभी 20 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि वहां पर चुनाव परिणाम आने के पीएम पद के दावेदार को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। वहीं आम चुनावों में बढ़त हासिल करने के बाद इमरान खान ने कहा था कि वह भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए इच्छुक हैं और कश्मीर के मुख्य मुद्दे सहित सभी विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाना चाहेंगे।

Home / Political / भारत को इमरान खान से बड़ी उम्‍मीद, दक्षिण एशिया को आतंकमुक्‍त बनाने में मिलेगी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो