scriptजम्मू कश्मीर में सर्वदलीय बैठक आज, गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी-पीडीपी होंगे आमने-सामने | Jammu kashmir Governor NN vohra calls sarvadaliya baithak today | Patrika News
राजनीति

जम्मू कश्मीर में सर्वदलीय बैठक आज, गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी-पीडीपी होंगे आमने-सामने

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद राज्य में सुरक्षा के हालात पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

नई दिल्लीJun 22, 2018 / 08:34 am

Chandra Prakash

nn vohra

जम्मू कश्मीर में सर्वदलीय बैठक आज, गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी-पीडीपी में होगा सामना

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने शुक्रवार को राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक राज्यपाल शासन लागू होने के मद्देनजर बुलाई जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की राज्य इकाइयों के प्रमुखों को आमंत्रण भेजा गया है। वोहरा शुक्रवार को पहली बार मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के नेताओं से संवाद करेंगे।
भंग हुई जम्मू कश्मीर विधानसभा

राज्य में बीजेपी के समर्थन वापस लेने से पीडीपी से गठबंधन वाली महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई। कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण राज्यपाल शासन लागू हो गया। इसके अगले ही दिन राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने विधानसभा को निलंबित कर दिया । जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने के बाद वोहरा ने संविधान के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया। राज्य में 6 साल चलने वाले विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2021 में खत्म होना था।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन ऑल आउट: अनंतनाग में सुबह सुबह मुठभेड़, सेना ने 3 आतंकियों को घेरा

19 मई टूटा बीजेपी-पीडीपी गठबंधन

बता दें कि बीजेपी ने 19 मई को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया और पीडीपी की अगुवाई वाली जम्मू एवं कश्मीर सरकार से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी ने घाटी में आतंकवादी गतिविधियों व कट्टरवाद की बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि गठबंधन में बने रहना मुश्किल हो गया था। जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी ने अचानक इस फैसले की घोषणा की। बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता व अन्य नौ मंत्रियों ने राज्यपाल एन.एन.वोहरा व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
जम्मू कश्मीर में किसके पास कितनी सीटें

पीडीपी और बीजेपी ने दिसंबर 2014 के चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में दो महीने से ज्यादा समय बाद गठबंधन सरकार का गठन किया था। जम्मू एवं कश्मीर की 89 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 25 व पीडीपी को 28 सीटें मिलीं थीं, जबकि नेशनल कांफ्रेस को 15 व कांग्रेस 12 सीटों पर जीत मिली थी। पीडीपी-बीजेपी सरकार एक मार्च, 2015 को सत्ता में आई थी।

Home / Political / जम्मू कश्मीर में सर्वदलीय बैठक आज, गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी-पीडीपी होंगे आमने-सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो