scriptअजित पवार को लगा बड़ा झटका, 2 विधायक शरद पवार गुट में हुए शामिल | maharashtra government formation ajit pawar sharad pawar | Patrika News
राजनीति

अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 2 विधायक शरद पवार गुट में हुए शामिल

दिल्ली से मुंबई वापस लौटे NCP विधायक
चार लापता विधायकों में से तीन भी मुंबई लौटे
शरद पवार के खेमे में 54 में से 52 विधायकों के होने का दावा

Nov 26, 2019 / 07:53 am

Prashant Jha

अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 2 विधायक शरद पवार गुट में शामिल

अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 2 विधायक शरद पवार गुट में शामिल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो विधायक दिल्ली से मुंबई लौट गए हैं। अटकलें थी कि दोनों विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए। लेकिन NCP के दौलत दरौडा और अनिल पाटिल सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे। एनसीपी यूथ कांग्रेस ने दिल्ली से वापस मुंबई लेकर आई है। ये विधायक हरियाणा के गुरुग्राम में रुके हुए थे।

शरद पवार खेमे में पहुंचे दोनों विधायक

दोनों विधायकों का पार्टी में वापस आना अजित पवार गुट के लिए बड़ा झटका है। दौलत दरौडा और अनिल पाटिल के आने से अब 54 में से 52 विधायक शरद पवार के खेमे में वापस आ गए हैं। सभी विधायकों ने शरद पवार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। ऐसे में डिप्टी सीएम अजित पवार अकेले रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: शरद पवार से मिलने के बाद भाजपा सांसद काकडे बोले, राजनीति से लेना-देना नहीं

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

चार लपाता विधायक में से तीन वापस आ गए

वहीं एनसीपी के लापता चार विधायकों में से तीन पार्टी खेमे में वापस आ चुके हैं। नरहरि झिरवल, अनिल पाटिल, दौलत दरोडा और नितिन पवार शामिल शनिवार से लापता चल रहे थे। लेकिन रविवार को तीन विधायक वापस आ गए हैं। केवल नरहरि झिरवल वापस नहीं आए हैं। पार्टी नेता लगातार उन्हें वापस लाने की तैयारी में जुटे हैं।

Home / Political / अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 2 विधायक शरद पवार गुट में हुए शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो