scriptकांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव | Mallikarjun Kharge spoke to Jyotiraditya Scindia 3 days before leaving Congress | Patrika News
राजनीति

कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में शामिल होने के बाद नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू
कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे बुरा लगा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी

नई दिल्लीMar 11, 2020 / 11:13 pm

Mohit sharma

कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) के भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

इस बीच जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐसा इकलौता दोस्त बताया, जिसके लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले थे।

वहीं कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि मुझे बुरा लगा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। 3 दिन पहले मैंने उनसे बातचीत की और उनसे कहा कि पार्टी छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।

संसद Live: दिल्ली हिंसा पर अमित शाह का जवाब- पुलिस 36 घंटे के अंदर पाया दंगों पर काबू

https://twitter.com/ANI/status/1237723448673107968?ref_src=twsrc%5Etfw

खड़के ने कहा कि सिंधिया युवा और एक अच्छे संचालक हैं। लेकिन पार्टी एक विचारधारा पर बनी है और इस विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों को पार्टी को मजबूत बनाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि हर किसी के जीवन में व्यक्तिगत लाभ और हानि होती है। आप 4 बार सांसद रहे हैं और कई पदों पर रहे हैं, इसीलिए पार्टी को छोड़ना सही नहीं है।

फिर भी, उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और अपनी शिकायतों को आगे रखकर पार्टी छोड़ दी। वहीं, भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला गिफ्ट, राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम घोषित

https://twitter.com/ANI/status/1237724266285559808?ref_src=twsrc%5Etfw

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान— उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे

सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया गुरुवार अपराह्न् तीन बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे।

वह राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Home / Political / कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो