scriptगन्ना किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनेगा | Modi cabinet approved sugar buffer stock for sugarcane farmers | Patrika News
राजनीति

गन्ना किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनेगा

राज्यों को सब्सिडी देने के लिए भी आधार के इस्तेमाल पर लगी मुहर
गन्ना किसानों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
आधार और अन्य कानून (संशोधन) बिल को भी मंजूरी

Jul 24, 2019 / 07:39 pm

Prashant Jha

javedkar

गन्ना किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनेगा

ऩई दिल्ली। मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनाने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने 1 अगस्त 2019 से 31 जुलाई 2020 तक एक साल की समय सीमा के लिए बफर स्टॉक के निर्माण की मंजूरी दी है।

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा गन्ना किसानों के लिए इस साल भी 275 रुपये प्रति क्विंटल एफआरपी तय की गई है। वहीं बैठक में इस बार सीएसीपी की रिपोर्ट को ली गई है।

आधार कार्ड और अन्य कानूनों से जुड़े संशोधन बिल को मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने राज्यों को सब्सिडी देने के लिए आधार इस्तेमाल करने की भी मंजूरी दे दी है। बैठक में फैसला लिया गया कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं आधार का उपयोग होने से गलत लोग योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कैबिनेट बैठक में आधार कार्ड और अन्य कानूनों से जुड़े संशोधन बिल को मंजूरी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग: अनुराग कश्यप और गोपालकृष्णन समेत 49 हस्तियों ने PM मोदी को लिखा पत्र

कैबिनेट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल हेल्थ और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनर्स हेल्थ को एक साथ मर्ज कर दिया है।

Home / Political / गन्ना किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो