scriptदिल्ली: केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम, ऐसा सजा रामलीला मैदान | Preparations for Arvind Kejriwal oath taking ceremony in full swing | Patrika News
राजनीति

दिल्ली: केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम, ऐसा सजा रामलीला मैदान

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
राम लीला मैदान केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी सहित कई गणमान्य को आमंत्रित किया

Feb 15, 2020 / 03:00 pm

Mohit sharma

दिल्ली: केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम

दिल्ली: केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ( Arvind Kejriwal oath taking ceremony ) लेंगे।

राम लीला मैदान में इस बाबत तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी के एक नेता ने इस बात की जानकारी दी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं।

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई से नाराज द्रमुक प्रमुख स्टालिन

 

fg.png

पार्टी नेता ने कहा कि रामलीला मैदान में करीबन 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया।

राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्रियों -मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम की भी नियुक्त की है। ये सभी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया आरएसएस मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन

 

aaaa.png

शपथ ग्रहण समारोह में कुछ आम लोगों को मंच के नजदीक बैठने की व्यवस्था की गई है। इनमें वे लोग शामिल होंगे, जो दिल्ली के निर्माण या यहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा काम कर रहे हैं।

व्यवस्था देख रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, ‘फरिश्ते योजना’ के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इसके साथ ही पार्टी ने सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर छोटे मफलरमैन के नाम से चर्चित हुए छोटे बच्चे अव्यान तोमर को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर यहां पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से राम लीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी।

Home / Political / दिल्ली: केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम, ऐसा सजा रामलीला मैदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो