राजनीति

ममता बनर्जी बोलीं- EVM पर नहीं है भरोसा, लोकतंत्र बचाने के लिए TMC करेगी आंदोलन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर किया EVM का विरोध
कहा- ईवीएम से मिला जनादेश लोगों का जनादेश नहीं
EVM की जांच के लिए सभी पार्टियों को बनानी चाहिए कमेटी: ममता

नई दिल्लीJun 04, 2019 / 11:16 am

Chandra Prakash

ममता बनर्जी बोलीं- EVM पर नहीं है भरोसा, विरोध में TMC करेगी डोर टू डोर कैंपेन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत ने एकबार फिर EVM में गड़बड़ी के जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, इसपर भरोसा नहीं होता है। हमें एकबार फिर बैलेट पेपर ( ballot papers ) पर लौटना होगा। इसके साथ ही ममता ने ईवीएम की जांच के लिए एक समीति बनाने की मांग की है।

कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी

https://twitter.com/ANI/status/1135511155907137536?ref_src=twsrc%5Etfw

EVM के खिलाफ सभी को साथ आने की अपील: ममता

सोमवार को ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में टीएमसी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी। इसमें नव निर्वाचित सांसदों, विधायकों, मंत्रियों समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इसी दौरान सीएम ममता ने ऐलान किया कि EVM के खिलाफ टीएमसी पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से अभियान चलाएगी। ममता ने कहा कि धोखाधड़ी की वजह से ही अमरीका जैसे देशों में ईवीएम रिजेक्ट किया जा चुका है।

गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर कैसीनो के बाहर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

खास पार्टी के लिए EVM में छेड़छाड़

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ममता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थे। उन्हें सिर्फ एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे। ईवीएम में हुई छेड़छाड़ की वजह से ही वे ( बीजेपी ) बंगाल में 23 सीटें जीतने का दावा कर रही थी।

कृष्ण रेड्डी के बयान पर बोले ओवैसी- BJP वालों को हर मुसलमान आतंकी ही लगता है

नहीं थमा ‘जय श्री राम’ पर विवाद

कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता ने ‘जय श्री राम’ नारे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कुरान, वेद, पुराण सब पर भरोसा करते हैं लेकिन बीजेपी इसी को आधार बनाकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार बीजेपी के कहने पर नहीं बल्कि संविधान के आधार पर चलती है। ममता ने बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बंगाल के संबंध में सिर्फ फर्जी खबरें फैलाते हैं। जनता को इस भ्रम से बचाने के लिए टीएमसी अब डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी।

मोदी कैबिनेट का फैसला: अब 15 करोड़ किसानों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए

evm

विपक्षी दल लगातार कर रहे हैं बैलेट की मांग

तमात विपक्षी दल समय समय पर EVM का विरोध करते रहे हैं। आम चुनावों से पहले भी इसकी मांग लेकर सियासी दलों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। इन दलों का कहना है कि (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ संभव है इसलिए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए बैलेट पैपरों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Home / Political / ममता बनर्जी बोलीं- EVM पर नहीं है भरोसा, लोकतंत्र बचाने के लिए TMC करेगी आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.