scriptप्रतापगढ़ में पेपर आउट का हुआ खुलासा, किस स्कूल पर गिरेगी गाज, अब आगे होगा क्या…जाने इस न्यूज से | The paper revealed in Pratapgadh which school will fall on now what wi | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में पेपर आउट का हुआ खुलासा, किस स्कूल पर गिरेगी गाज, अब आगे होगा क्या…जाने इस न्यूज से

शिक्षा विभाग ने माना, अद्र्धवार्षिक परीक्षा के पेपर हुए थे आउट, अब बुधवार से दुबारा होगी परीक्षा प्रतापगढ़ शहर के एक निजी स्कूल में हुए थे पेपर आउट

प्रतापगढ़Jan 08, 2018 / 07:45 pm

rajesh dixit

pratapgarh

अद्र्धवार्षिक परीक्षा के पेपर हुए थे आउट

शिक्षा विभाग ने माना, अद्र्धवार्षिक परीक्षा के पेपर हुए थे आउट, अब बुधवार से दुबारा होगी परीक्षा
प्रतापगढ़ शहर के एक निजी स्कूल में हुए थे पेपर आउट
शिक्षा विभाग ने पुलिस में कराई रिपोर्ट दर्ज, निजी स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रतापगढ.़ प्रतापगढ़ जिले में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के पेपर आउट होने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए खुद शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है कि कक्षा नौ व दस के चार विषयों के पेपर आउट हुए थे। ये एक सारी गड़बड़ एक निजी स्कूल में हुई थी। अब शिक्षा विभाग कक्षा नौ व दस की अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के पेपरों को आउट मानते हुए बुधवार से नए सिरे से परीक्षा आयोजित करा रही है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
शिक्षा विभाग ने पेपर आउट की अफवाहों के चलते एक जांच कमेटी बनाई। कमेटी ने माना कि पेपर आउट हुए हंै। इसमें एक प्रतापगढ़ शहर के निजी स्कूल की कारस्तानी सामने आई है। इस संबंध में पुलिस थाने में शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हेमेन्द्र ने बताया कि निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई इसी सप्ताह की जाएगी। इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है।


अब इस तरह होगी अद्र्धवार्षिक परीक्षा
10 जनवरी: कक्षा नौ व दस की हिन्दी
11 जनवरी: कक्षा नौ व दस की अंग्रेजी
12 जनवरी: कक्षा नौ व दस की गणित
13 जनवरी: कक्षा नौ व दस की संस्कृत
( समय-दोपहर सवा बारह से साढे तीन बजे तक)

अब इस तरह होगी अद्र्धवार्षिक परीक्षा
10 जनवरी: कक्षा नौ व दस की हिन्दी
11 जनवरी: कक्षा नौ व दस की अंग्रेजी
12 जनवरी: कक्षा नौ व दस की गणित
13 जनवरी: कक्षा नौ व दस की संस्कृत
( समय-दोपहर सवा बारह से साढे तीन बजे तक)

अब इस तरह होगी अद्र्धवार्षिक परीक्षा
10 जनवरी: कक्षा नौ व दस की हिन्दी
11 जनवरी: कक्षा नौ व दस की अंग्रेजी
12 जनवरी: कक्षा नौ व दस की गणित
13 जनवरी: कक्षा नौ व दस की संस्कृत
( समय-दोपहर सवा बारह से साढे तीन बजे तक)

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में पेपर आउट का हुआ खुलासा, किस स्कूल पर गिरेगी गाज, अब आगे होगा क्या…जाने इस न्यूज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो