scriptबाहुबली अतीक अहमद हो सकते हैं राजाभैया की पार्टी से उम्मीदवार, इस सीट से मिल सकता है टिकट | atiq ahmed may be candidate jansatta dal in loksabha election 2019 | Patrika News
प्रतापगढ़

बाहुबली अतीक अहमद हो सकते हैं राजाभैया की पार्टी से उम्मीदवार, इस सीट से मिल सकता है टिकट

अतीक कोे पार्टी में आने से मिल सकता है फायदा

प्रतापगढ़Feb 18, 2019 / 05:51 pm

Ashish Shukla

up news

बाहुबली अतीक अहमद हो सकते हैं राजाभैया की पार्टी से उम्मीदवार, इस सीट से मिल सकता है टिकट

प्रतापगढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चुनावी दलों ने तैयारियां शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां सपा-बसपा गठबंधन ने भाजपा के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं तो वहीं कई छोटे दल भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राजा भैया कि पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक में पूर्व सांसद बाहुबली नेता अतीक अहमद को पार्टी में शामिल कराने की बात चल रही है। अंदरूनी खबरों की मानें तो अतीक को राजाभैया की पार्टी 2019 में लोकसभा का टिकट देने जा रही है। उन्हे कानपुर या कुशीनगर में से किसी एक सीट से जनसत्तादल मैदान में उतार सकती है।
2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही अतीक अहमद का राजनीतिक ग्राफ तेजी से गिरने लगा था। 2017 चुनाव के पहले शुआट्स मामले में मुश्किलें बढ़ने के बाद अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया। सरकार बदलने पर उनकी मुश्किलें और बढ़ गई। इसी बीच फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में अतीक ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोक दिया। इसके बाद सपा से उनके रिश्ते खत्म हो गये। अब अतीक के पास कोई ऐसी जनाधार वाली पार्टी नहीं है जिसके सहारे वो अपने राजनीतिक कैरियर को फिर से उभार दे सकें।
रही बात राजा भैया की पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक की तो इधर सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद यूपी और खास तौर से पूर्वांचल के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं। ऐसे में अगर राजाभैया को मजबूत कैंडिडेट नहीं मिलते हैं तो लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का हाल अमर सिंह की पार्टी जैसा भी हो सकता है।
कुशीनगर या कानपुर से उम्मीदवार हो सकते हैं अतीक

अंदरूनी खबरों की मानें तो कानपुर या कुशीनगर से अतीक अहमद उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके पीछे ये कहा जा रहा है कि कानपुर में अतीक अहमद का कारोबार बड़े स्तर पर फैला है। उन्हे वहां के लोग जानते हैं। इसके पहले भी अतीक कानपुर से चुनाव लड़ने के लिए काफी तैयारी की थी। वहीं कुशीनगर को लेकर कहा जाता है कि उस लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की तादात काफी अधिक है इसके साथ ही अतीक के व्यापारिक रिश्ते उस क्षेत्र में काफी मजबूत माने जाते हैं। राजाभैया की पार्टी चाहती है कि अतीक अगर इन दो सीटों में से किसी पर भी चुनाव लड़े और उन्हे मुस्लिम मतदाताओं के साथ क्षत्रिय वोटरों का साथ मिला तो वो आसानी से चुनाव जीतकर पार्टी को मजबूत कर सकते हैं।

Home / Pratapgarh / बाहुबली अतीक अहमद हो सकते हैं राजाभैया की पार्टी से उम्मीदवार, इस सीट से मिल सकता है टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो