
सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या, गैंगरेप के आरोप में हुआ हमला
प्रयागराज. जिले के धूमनगंज इलाके में रहने वाली एक युवती ने सेना के जवान पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप (Gangrape) करने का आरोप लगाया है। गैंगरेप की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम आशुतोष सिंह था वह सेना में हवलदार के पद पर तैनात था। आशुतोष की मौत के बाद परिजनों ने युवती पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
आशुतोष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती उसके पड़ोस में रहती है। आशुतोष से अक्सर बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि देर रात आशुतोष युवती को अपने साथ एसटीपी ट्रांसपोर्ट नगर लेकर गया था। वहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और आशुतोष की जमकर पिटाई कर दी जिससे कि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
साजिश रचने का आरोप
आशुतोष की मौत के बाद उसके परिजनों ने युवती पर साजिश का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत आशुतोष की हत्या की गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
14 Feb 2021 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
