scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट को 8 नए जज मिले, अधिसूचना जारी | Prayagraj Allahabad High Court 8 new additional judges Notification | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट को 8 नए जज मिले, अधिसूचना जारी

Allahabad High Court – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो साल के लिए अपनी सहमति जताई है। केंद्र सरकार ने आठ अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का अपर न्यायमूर्ति नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रयागराजOct 13, 2021 / 08:47 am

Sanjay Kumar Srivastava

Allahabad High Court ने सभी अंतरिम आदेशों को 31 मई तक बढ़ाने का लिया फैसला

Allahabad High Court ने सभी अंतरिम आदेशों को 31 मई तक बढ़ाने का लिया फैसला

प्रयागराज. Allahabad High Court इलाहाबाद हाईकोर्ट को आठ नए जज मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने प्रस्तावित 31 नामों में से 13 नामों की केंद्र सरकार को संस्तुति भेजी थी। जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो साल के लिए अपनी सहमति जताई है। केंद्र सरकार ने आठ अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का अपर न्यायमूर्ति नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकार शीघ्र न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में आठ नए अपर न्‍यायमूर्तियों की नियुक्ति होने से वादकारियों को काफी राहत मिलेगी। नव नियुक्त न्यायमूर्तियों में चंद्र कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृजराज सिंह, श्री प्रकाश सिंह व विकास बुधवार शामिल हैं। ये सभी शपथ ग्रहण करने की तिथि से कार्यभार ग्रहण करेंगे। नियुक्ति की अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी किया है।
अभी पांच दिन पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है।

Home / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट को 8 नए जज मिले, अधिसूचना जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो