scriptसावन में एक महीने बंद रहेगी वाराणसी प्रयागराज हाईवे की एक लेन, कांवरियों के लिए रहेगी रिजर्व | Prayagraj Varanasi Highway will be closed One lane of Varanasi Prayagraj highway will remain closed for one month in Sawan, it will be reserved for Kanwarias | Patrika News
प्रयागराज

सावन में एक महीने बंद रहेगी वाराणसी प्रयागराज हाईवे की एक लेन, कांवरियों के लिए रहेगी रिजर्व

भगवान शिव के पवित्र सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रध्दालु कावड़ में जल भरकर काशी विश्वनाथ जी के दरबार में जाते हैं। जिसके कारण प्रशासन ने प्रयागराज वाराणसी हाईवे के एक लेन को पूरा एक महीने बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्रयागराजJul 13, 2024 / 01:54 pm

Krishna Rai

Prayagraj Varanasi Highway will be closed
Prayagraj Varanasi Highway will be closed: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे महत्वपूर्ण बाबा काशी विश्वनाथ जी वाराणसी में स्थापित हैं। सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रध्दालु कांवर लेकर भगवान शिव के काशी विश्वनाथ रूप को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। इसी महीने की २२ तारीख से सावन की शुरूआत हो रही है, और प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में कांवरियों के आने वाले मार्ग को भी व्यवस्थित रखना बड़ा काम है।
20 जुलाई की रात से ही बंद हो जाएगा आवागमन (Prayagraj Varanasi Highway will be closed for a month)
कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सावन के पूरे एक महीने प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले हाईवे के एक लेन को बंद करने का निर्णय लिया है। उस एक लेन पर कोई भी वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। वह लेन कांवरियों के लिए पूरी तरह से रिजर्व होगी। उस लेन पर सिर्फ जल लेकर जाने वाले कांवरिया ही चलेंगे। उस लेन पर कांवरियों की वाहन भी जा सकेगी। यह व्यवस्था २० जुलाई की रात से ही लागू होगी और अगले महीने १९ अगस्त की रात तक लागू रहेगी।

Hindi News / Prayagraj / सावन में एक महीने बंद रहेगी वाराणसी प्रयागराज हाईवे की एक लेन, कांवरियों के लिए रहेगी रिजर्व

ट्रेंडिंग वीडियो