
Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पहले जो पश्चिमी विक्षोभ असर कर रहा था, वह अब खत्म हो गया है। अब अगले 48 घंटों तक यानी दो दिन तक प्रदेश में मौसम साफ और सूखा बना रहेगा। लेकिन 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञ सुनील पांडेय के अनुसार, 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसके अलावा कई और मौसम से जुड़े सिस्टम भी सक्रिय हैं। साथ ही, बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती हालात बने हुए हैं। इन सबका असर मिलाकर 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अप्रैल को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। 17 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में भी मौसम साफ बना रह सकता है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है। इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Updated on:
15 Apr 2025 10:06 pm
Published on:
15 Apr 2025 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
