20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj Murder: प्रयागराज में दलित की हत्या करने वाले आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन

Prayagraj dalit murder: प्रयागराज में दलित युवक की निर्मम हत्या के बाद उभरे जन आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने हत्या में शामिल आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया।

2 min read
Google source verification

Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में दलित युवक की निर्मम हत्या के बाद उभरे जन आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने हत्या में शामिल आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई योगी सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई, जिसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

परिजनों की मांग पर हुआ एक्शन
मृतक देवी शंकर के परिजन और गांव के लोग लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों की ओर कूच करने की कोशिश की और इस दौरान भारी विरोध-प्रदर्शन व चक्काजाम किया। इसके बाद प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए बुलडोजर एक्शन की तैयारी की और मंगलवार को आरोपियों के अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए।

पुलिस ने किया मोर्चा संभाल, प्रदर्शनकारियों को किया शांत
प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि दोपहर में इसौटा मोड़ के पास फिर से ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के बच्चों के नाम जमीन का पट्टा दिलाने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग दोहराई।

प्रशासन ने दिया आश्वासन, आठ आरोपी भेजे गए जेल
करछना के एसडीएम तपन मिश्र और एसीपी वरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और जमीन का पट्टा जल्द मुहैया कराया जाएगा। एसीपी ने बताया कि आठ नामजद आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी विनय सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हत्या की साजिश: शराब पिलाकर गला दबाया, शव जलाने की कोशिश
जांच में सामने आया है कि मृतक देवी शंकर के संबंध आरोपी परिवार की एक युवती से थे, जिसे लेकर नाराज होकर आरोपियों ने साजिश रची। उसे बहाने से बुलाया गया, शराब पिलाई गई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया।

इन आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन, अजय सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह उर्फ सोनू, शेखर सिंह, मोहित सिंह, अवधेश सिंह उर्फ डीएम और विमलेश गुप्ता उर्फ बाबा डॉन शामिल हैं। मुख्य आरोपी विनय सिंह अभी फरार है।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि प्रशासन अब अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने से पीछे नहीं हट रहा।