
Allahabad University Vacancy: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने शिक्षकों के 321 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है।
भर्ती का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर: 129 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 127 पद
प्रोफेसर: 65 पद
कुल मिलाकर 34 विषयों में प्रोफेसर, 127 पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर और 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियाँ की जाएंगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग: ₹2000
एससी/एसटी वर्ग: ₹1000
पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग): ₹100
उम्मीदवार अंतिम तिथि तक शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की जांच (स्क्रूटनी) के बाद जुलाई माह में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
अब तक 360 शिक्षकों की हो चुकी है नियुक्ति
जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने जानकारी दी कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में अब तक 567 स्वीकृत पदों में से लगभग 360 शिक्षकों की नियुक्तियाँ की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षण पदों पर भी 1100 से अधिक नियुक्तियाँ हुई हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों के कारण रिक्त हुए पदों को भरने के लिए यह नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
Updated on:
16 Apr 2025 08:49 am
Published on:
16 Apr 2025 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
