scriptCG Weather Update: द्रोणिका के सक्रिय होते ही CG में बदला मौसम, तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, चेतावनी जारी | CG Weather Update: heavy rain in raigarh | Patrika News
रायगढ़

CG Weather Update: द्रोणिका के सक्रिय होते ही CG में बदला मौसम, तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, चेतावनी जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका पश्चिम-उत्तर प्रदेश से पश्चिम असम तक 1.5 किमी ऊचाई तक बना रहा। इसका असर भी शाम से देखने को मिला…

रायगढ़Jun 03, 2024 / 07:48 am

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update

Monsoon Update 2024 : राजस्थान में अब जल्द होगी मानसून की एंट्री

CG Weather Update: नवपता के भीषण गर्मी के बीच शनिवार की रात साढ़े सात बजे तेज अंधड़ के साथ जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को रात के समय गर्मी से राहत मिली। वहीं अंधड़ व बारिश के बीच शाम से कई जगहों की बिजली गुल रही। इससे लोग परेशान होते रहे। ( Raigarh Weather Update) शनिवार को सुबह से ही कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन उमस काफी बढ़ा हुआ था, जिससे पूरे दिन लोग हलाकान रहे।
CG Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका पश्चिम-उत्तर प्रदेश से पश्चिम असम तक 1.5 किमी ऊचाई तक बना रहा। इसका असर भी शाम से देखने को मिला। ( Monsoon 2024 ) शाम को आसमान पर बादल छाने लगे थे। वहीं सात बजे ही अंधड़ शुरू हो गई। तेज हवा के बीच साढ़े सात बजे बारिश शुुरू हुई। यह बारिश करीब घंटे भर तक जमकर हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली।

CG Weather News: कई जगह बिजली गुल

अंधड़ शुरू होते ही जिले के कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई थी। बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के कारण कुछ पेड़ बिजली लाइन पर गिरे थे। इससे व्यवस्था प्रभावित हुई। वहीं शहरी क्षेत्र में तेज अंधड की वजह से फाल्ट आया था। इससे बिजली बंद रही। बिजली बंद होने की वजह से कई जगहों का कामकाज प्रभावित हुआ।

Hindi News/ Raigarh / CG Weather Update: द्रोणिका के सक्रिय होते ही CG में बदला मौसम, तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो