
25 मई को नवतपा (Navtapa 2024) शुरु होते ही जिलेभर में भीषण गर्मी पड़ रही थी और इसी बीच पहली बार रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री रेकॉर्ड हुआ है। नवतपा में दोपहर बाद सडक़ें सुनी पड़ जाती थीं।
हालांकि नवतपा के बीच में कभी-कभी मौसम बदलने से हल्की बूंदाबांदी होती रही। वहीं नवतपा के आखिरी दिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और कोरिया एवं एमसीबी जिले में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई।
अंधड़ के कारण बिजली कंपनी की प्री मानसून मेंटेनेंस की पोल खुल गई। कुछ इलाकों में 2-3 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोग उमस भरी गर्मी से हलाकान नजर आए।
अधिकतम तापमान (डिग्री में)
25 मई 38.2
26 मई 38.4
27 मई 40.1
28 मई 44.5
29 मई 44.1
30 मई 43.8
31 मई 42.6
1 जून 41.1
2 जून ….
Updated on:
03 Jun 2024 07:46 am
Published on:
02 Jun 2024 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
