scriptरेंजर ने कहा आफिस तक छोड़ दो, कर्मचारी ने कहा सॉरी सर, हड़ताल में हूं | The Ranger said drop me at office, employee said I am in the strike | Patrika News
रायगढ़

रेंजर ने कहा आफिस तक छोड़ दो, कर्मचारी ने कहा सॉरी सर, हड़ताल में हूं

उहापोह के बीच दूसरे की गाड़ी पर बैठ कर रेंजर ने सफर किया पूरा

रायगढ़Aug 08, 2018 / 08:44 pm

Shiv Singh

उहापोह के बीच दूसरे की गाड़ी पर बैठ कर रेंजर ने सफर किया पूरा

उहापोह के बीच दूसरे की गाड़ी पर बैठ कर रेंजर ने सफर किया पूरा

रायगढ़. प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी व संविदाकर्मी की हड़ताल का असर विभागीय कार्य के साथ अब अधिकारियों को भी परेशान करने लगा है। जिससे मंगलवार को रायगढ़ रेंजर भी प्रभावित हुए।

जब उन्होंने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को रेंज कार्यालय से डिवीजन कार्यालय तक छोडऩे की बात कही। पर उसने रेंजर को जवाब दिया कि सॉरी सर, मैं हड़ताल में हंू। कर्मचारी के जवाब को सुन कर कुछ पल के लिए अधिकारी भी हैरान दिखे। फिर एक अन्य बाइक चालक से लिफ्ट लेकर रेंज कार्यालय से डिवीजन कार्यालय तक का सफर पूरा किया। विभाग में यह बात काफी देर तक चर्चा कास विषय बना रहा।
रायगढ़ वन मंडल स्थित स्थानीय रेंज कार्यालय व उसके अधिकारी हर बार सुर्खियों में बने रहते है। बात चाहे बंगुरसिया में लाखों रुपए के कूप जलने का हो, अधिनस्थ कर्मचारी का सीआर खराब करने की धमकी देने या फिर पौधरोपण में गड़बड़झाला। नया मामला दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मी के हड़ताल से जुड़ा हुआ है। प्रदेश व्यापी इस हड़ताल से करीब करीब सभी कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
Read more : न तो रजिस्टर मेंटेन था और ना ही लगाया गया था दुकान में बोर्ड, राशन भी मिला कम

इस कड़ी में मंगलवार की दोपहर रायगढ़ रेंजर आरसी यादव भी काफी परेशान दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रेंज कार्यालय में काम करने के दौरान डिवीजन कार्यालय से रायगढ़ रेंजर का बुलावा आया। जिसके बाद अधिकारी तत्काल बाहर निकले। विभागीय गाड़ी नहीं होने की स्थिति में उन्होंने अपने रेंज कार्यालय के एक कर्मचारी को बाइक से डिवीजन कार्यालय तक छोडऩे की बात कही। पर कर्मचारी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि सॉरी सर, मैं हड़ताल में हूं, कोई देखेगा तो क्या कहेगा, मैं आपकों नहीं छोड़ सकता।


दूसरे से लेना पड़ा लिफ्ट
जब विभागीय कर्मचारी ने अधिकारी को बाइक से डिवीजन कार्यालय छोडऩे तक मना कर दिया। तब कुछ पल के लिए रायगढ़ रेंजर भी हैरान दिखे। उसके बाद उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति से लिफ्ट लेकर रेंज कार्यालय से डिवीजन कार्यालय तक का सफर पूरा किया। रेंजर की इस को लेकर काफी देर तक विभाग के अंदर चर्चाएं चलती रही।

Home / Raigarh / रेंजर ने कहा आफिस तक छोड़ दो, कर्मचारी ने कहा सॉरी सर, हड़ताल में हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो