scriptन तो रजिस्टर मेंटेन था और ना ही लगाया गया था दुकान में बोर्ड, राशन भी मिला कम | Neither the register was maintained nor was it put in the shop | Patrika News
रायगढ़

न तो रजिस्टर मेंटेन था और ना ही लगाया गया था दुकान में बोर्ड, राशन भी मिला कम

शिकायत के बाद जांच करने पहुंची थी खाद्य विभाग की टीम

रायगढ़Aug 08, 2018 / 08:33 pm

Shiv Singh

शिकायत के बाद जांच करने पहुंची थी खाद्य विभाग की टीम

शिकायत के बाद जांच करने पहुंची थी खाद्य विभाग की टीम

रायगढ़. खाद्य विभाग की टीम ने दो राशन दुकानों की जांच की। जांच के दौरान दोनों दुकानों की खामियां उजागर हुई। दोनों दुकान संचालकों के द्वारा न तो स्टाक रजिस्टर मेंटेन किया गया था और ना ही दुकान के बाहर राशन दुकान का बोर्ड लगाया गया था। ऐसे में खाद्य विभाग की टीम ने दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर संबंधितों का दुकान भी निरस्त किया जा सकता है।

राशन दुकान संचालकों की मनमानी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। इस शिकायत को देखते हुए बीते मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम बेलादुला राशन दुकान पहुंची थी। वहीं जांच के दौरान यहां खामियां उजागर हुई। वहीं इसके बाद अब खाद्य विभाग की टीम पंजरी प्लांट स्थित राशन दुकान में जांच की।
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दुकान में राशन की मात्रा कम थी। साथ ही दुकान संचालक के द्वारा स्टाक रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। इसके साथ ही दुकान के बाद बोर्ड भी चस्पा नहीं था। इस दुकान का आवंटन जागृति स्व सहायता समूह को किया गया है। वहीं किसी मानव तिवारी के द्वारा किया जा रहा है।
Read more- Ground Zero : सरकार स्काई से बांट रही स्मार्टफोन, फ्री का डेटा, यहां बच्चों को पढऩे के लिए पेड़ के नीचे जमीन तक मयस्सर नहीं

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा पहुंची थी। यहां के लोगों द्वारा भी राशन दुकान संचालक की मनमारी की शिकायत किए थे। वहीं शिकायत में यह बताया गया था कि दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों को कम राशन दिया जाता है।
इसके अलावा मनमानी तरीके से दुकान खोला जाता है। शिकायत को लेकर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि संचालक के द्वारा यहां भी रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। वहीं दुकान को बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। साथ ही जितनी मात्रा में राशन स्टाक में होना चाहिए थे,
वह भी नहीं मिला। विभागीय अधिकारियों की माने तो भेलवाटिकरा दुकान को दुर्गा स्व सहायता समूह को आवंटित किया गया है और इसका संचालक चंदन के द्वारा किया जा रहा है। इन खामियों को लेकर दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


निरस्त हो सकता है दुकान
विभागीय अधिकारियों की माने तो जांच के दौरान खामियां उजागर होने के बाद संबंधित दुकान संचालकों को कारण नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने या संतुष्ठि पूर्वक जवाब नहीं देने की स्थिति में संबंधितों पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इसमें दुकान आवंटन को भी निरस्त किया जा सकता है।


-पंजरी प्लांट व भेलवाटिकरा के राशन दुकान को लेकर लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी। इस शिकायत को लेकर जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितताएं सामने आई है। ऐसे में संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है।
-तरुण नायक, फूड इंस्पेक्टर

Home / Raigarh / न तो रजिस्टर मेंटेन था और ना ही लगाया गया था दुकान में बोर्ड, राशन भी मिला कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो