8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कई ट्रेनें अचानक से रद्द, 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे परेशान, देखे नाम

इतनी बड़ी संख्या में मेमू रद्द करने से पचास हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी होना तय है। ये या तो यात्रा कैंसिल करेंगे या सड़क मार्ग से आना जाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Train Alert: रेलवे ने 27 से 30 अप्रैल तक 19 मेमू पैसेंजर नहीं चलाने का निर्णय लिया है। दरअसल, इस दौरान नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव से कल्पना के बीच तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाना है। इतनी बड़ी संख्या में मेमू रद्द करने से पचास हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी होना तय है। ये या तो यात्रा कैंसिल करेंगे या सड़क मार्ग से आना जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Election 2024: पार्टी के नेता-कार्यकर्ता कौन-कहां एक्टिव, सीधे दिल्ली से रखी जा रही नजर

ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के बीच 09 फेरों के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को जबलपुर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दुर्ग रेलवे स्टेशन से 9:30 बजे रवाना होकर रायपुर 10:10 बजे चलकर जबलपुर रात 9:15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून प्रत्येक सोमवार को दुर्ग के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी जबलपुर से 8:30 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड रात 9:05 बजे चलकर दुर्ग सुबह 6:15 पर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 05 स्लीपर, 11 एसी थ्री इकोनामी तथा 02 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़ें: जैसे केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, कांग्रेस बोली - 29 नक्सलियों की मौत पर हमें भी संदेह

ये मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द

दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया, डोंगरगढ़-इतवारी मेमू, इतवारी-रामटेक,रामटेक-इतवारी, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर और बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं। वहीं गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल और इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 अप्रैल से 1 मई तक नहीं चलेगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग