scriptप्रदेश में 2011 मरीज स्वस्थ, 1,965 नए मिले, रिकवरी रेट पहुंचा 86.8 प्रतिशत | 1,965 new corona patients found in Chhattisgarh, 2011 recovered | Patrika News
रायपुर

प्रदेश में 2011 मरीज स्वस्थ, 1,965 नए मिले, रिकवरी रेट पहुंचा 86.8 प्रतिशत

– कोरोना संक्रमण के फैलाव में लगातार गिरावट दर्ज
– 2,011 मरीजों ने कोरोना को मात दी

रायपुरOct 28, 2020 / 10:50 pm

Ashish Gupta

coronavirus cases

कोरोना वायरस से बाहर निकलने के बाद भी लक्षण बरकरार।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को 1,965 लोगों में वायरस की पहचान हुई, जबकि 2,011 मरीजों ने कोरोना को मात दी। 5 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। मृतकों की संख्या 1,886 जा पहुंची है।

मरवाही उपचुनाव के बीच जोगी का नया दांव- CM भूपेश को पत्र लिखकर पूछा अपनी जाति

राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की दर (रिकवरी रेट) 90.85 प्रतिशत है जबकि राज्य का रिकवरी रेट बढ़ते हुए 86.88 प्रतिशत जा पहुंचा है, जो 12 अक्टूबर को 45.3 प्रतिशत था। मौत के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश नहीं लग रहा, हालांकि अधिकांश मौतें बैक डेट (पिछले दिनों/पिछले महीनों) की होती हैं जो मौजूदा दिन में जोड़ दी जाती हैं।

हत्या के आरोपी ने गिरफ्तार होने के बाद थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

‘पत्रिका’ ने 1 अक्टूबर सबसे पहले यह खुलासा किया था कि जिले मौतों की जानकारी छिपा रहे हैं। 22 अक्टूबर को बताया कि 405 मौतों की एंट्री बैक डेट पर की गई। जिसके बाद धीरे-धीरे कर रोजाना मौत की पुरानी संख्या आंकड़ों में जोड़ी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि जिलों के पास अभी भी 110 से अधिक मौतों की जानकारी है, मगर आंकड़े धीरे-धीरे कर जारी करने के निर्देश ऊपर से हैं।

प्रदेश में अब तक-
कुल संक्रमित- 1,81,619
एक्टिव- 21,647
डिस्चार्ज- 1,58,091
मौतें- 1,886

Home / Raipur / प्रदेश में 2011 मरीज स्वस्थ, 1,965 नए मिले, रिकवरी रेट पहुंचा 86.8 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो