
पुलिस अधिकारियों का किया गया स्वास्थय परीक्षण
1 Rupee Clinic Service : यूं तो भारत में कई तरह की मुफ्त सेवाएं शुरू की गई हैं जिनमें से अस्पताल सेवा मुख्य है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज की सेवा मिलने के बाद भी हर साल बड़ी संख्यां में लोग उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं। सरकार द्वारा इतनी सारी योजनाओं की शुरुआत करने के बाद भी बीमारी की वजह से लोगों की मौत हो जाना विडम्बना का विषय है।
वहीं, अगर हम प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो यहां सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं लेकिन कोई भी गरीब तबका ऐसी सुविधा अफोर्ड नहीं कर सकता। यहां के डॉक्टर्स भी लोगों से मोटी फीस की वसूली करते हैं। लेकिन हमारे बीच आज भी कई ऐसे चिकित्सक मौजूद हैं जो इन गरीब लोगों के बारे में सोचते हैं, अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना चाहते हैं।
आज भी कुछ चिकित्सक ऐसे हैं, जो अपने कर्तव्य को समझते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज मुफ्त में भी करते हैं। ऐसे ही भारत के कई जगहों पर ऐसे भी डॉक्टर्स हैं जो 1 रुपया क्लिनिक सेवा (1 Rupee Clinic Service)के तहत लोगों का इलाज करते हैं। ये डॉक्टर्स पहले अपनी ड्यूटी करते हैं फिर ड्यूटी के बाद ये अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए गरीबों का मात्र एक रूपए में इलाज करते हैं।
इसी के तहत (1 Rupee Clinic Service)डॉ विनय वर्मा द्वारा थाना मौदहापारा पुलिस स्टेशन में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें थाना के सभी वरिष्ट पुलिस अधिकारियों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। कई पुलिस कर्मियों ने शिविर में जांच करवाकर इस सेवा का लाभ लिया।
Published on:
25 Dec 2022 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
