scriptगोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 4 महीने तक रहेंगी रद्द | 18 trains including Gondwana Express will remain canceled for 4 months | Patrika News
रायपुर

गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 4 महीने तक रहेंगी रद्द

यात्री ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

रायपुरNov 24, 2023 / 07:06 pm

Rahul Jain

गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 4 महीने तक रहेंगी रद्द

गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 4 महीने तक रहेंगी रद्द

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली करीब 40 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं। अब 27 नवंबर से 18 और ट्रेनें 4 माह के लिए रद्द करने का फरमान जारी हुआ है। रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास का हवाला देते हुए 27 नवंबर से 23 मार्च तक 18 ट्रेनों को 4 माह तक के रद्द करने का निर्णय लिया है। इधर 3 ट्रेनों की दिशा बदली जाएगी, वहीं 5 ट्रेनों को नियंत्रित कर देरी से चलाया जाएगा। वैवाहिक सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
04043 / 04044 निजामुद्दीन-अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल
12549 / 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
12807 / 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
14623 / 14624 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस
18237 / 18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
20807 / 20808 अमृतसर-विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
आगरा, मिटावल से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
-14623 / 14624 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस-18477 / 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
-20847 / 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को देरी से कर चलाया जाएगा
– 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
– 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस 25 मिनट>
– 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 55 मिनट 29 दिसम्बर व 2 जनवरी को लेट
– 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 60 मिनट 19 से 22 व 24, 25, 28 जनवरी को लेट
– 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को 23, 26 व 27 जनवरी 115 मिनट लेट
दिल्ली व पंजाब जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
दिल्ली जाने पंजाब व उत्तरप्रदेश जाने वालो ट्रेनों की सीट हमेशा वेटिंग में ही रहती है। लिहाजा 14 ट्रेनों के रद्द होने से इन छह रूट पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी 27 नवम्बर के बाद बढ़ने वाली है।
20847 / 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
22867 / 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12409 / 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

Home / Raipur / गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 4 महीने तक रहेंगी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो