रायपुर

फर्जीवाड़ा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

माह अगस्त 2022 में दो व्यक्ति संतोष सोनी एवं शाशिकांत नागवंसी इनके घर आए और जमीन संबधी कागजात दिखाने को बोले तब प्रार्थिया के द्वारा अपने ससुर के समक्ष आबादी भूमि की पर्ची लेकर आई और आरोपी लोग जमीन संबधी पर्ची एवं कागजात की फोटो मोबाईल से खीचे फिर वहां से चले गए।

2 min read
Dec 02, 2022
FRAUD : एजेन्टों ने क्रेडिट कार्ड से किया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ !

बलौदा. लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा है। बलौदा पुलिस के अनुसार प्रार्थिया कमलेश सोनी द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ससुर एवं देवर को व्यवसाय के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन के लिए बताई थी। इनके ससुर द्वारा लोन के संबध में जांजगीर के किसी व्यक्ति से चर्चा किए थे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की भरमार: हर्बल स्टेट का तमगा हासिल, पर रस्म बनकर रह गया आयुष

माह अगस्त 2022 में दो व्यक्ति संतोष सोनी एवं शाशिकांत नागवंसी इनके घर आए और जमीन संबधी कागजात दिखाने को बोले तब प्रार्थिया के द्वारा अपने ससुर के समक्ष आबादी भूमि की पर्ची लेकर आई और आरोपी लोग जमीन संबधी पर्ची एवं कागजात की फोटो मोबाईल से खीचे फिर वहां से चले गए। फिर 3-4 दिन पश्चात संतोष सोनी पीड़िता के घर अकेला आया तथा लोन की प्रोसीजर को आगे बढ़ाने के लिए पैसा लगेगा कहने लगा। 17 अगस्त 22 को प्रार्थिया के देवर शैलेन्द्र सोनी के द्वारा बलौदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क शाखा से संतोष सोनी के खाता में 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए एवं दूसरे दिन पुन: संतोष सोनी एवं शशी नागवंसी प्रार्थिया के घर पर आकर 10 हजार रुपए की मांग किए तब प्रार्थिया द्वारा अपने देवर के सामने 10 हजार रुपए संतोष सोनी को दिए। फिर आरोपी लोग प्रार्थिया को 10-12 दिन बाद फिनोवा कैपिटल फाईनेस बैक जांजगीर से आपका 20 लाख रुपए का लोन दिला देगे कहकर चले गए। 10 दिन बाद भी प्रार्थिया के पास कोई लोन संबधी दस्तावेज नहीं आने पर प्रार्थिया से संतोष सोनी के द्वारा वेरीफिकेशन के लिए पैसा लगता है बोलते हुए 4500 रुपए की मांग करने पर इनके ससुर द्वारा बैंको से पता करने पर पता चला कि लोन में काई वेरीफिकेशन शुल्क नहीं लगता बताए। तब पीड़िता को अहसास हुआ कि संतोष सोनी एवं शशी नागवंसी लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया से 25 हजार रुपए की ठगी किए हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 409, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़ें : परिजनों ने हरीश के शव को लिया, ₹50 हजार व छोटे भाई को नौकरी देने पर बनी सहमति

टीम गठित कर रायगढ़ में पकड़ा
आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना बलौदा से टीम गठित कर आरोपियों के रायगढ़ व जांजगीर में होने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर आरोपी संतोष कुमार सोनी 42 को रायगढ़ से तथा आरोपी शशी कांत नागवंसी को जांजगीर से गिरफ्तार कर एक दिसंबर को न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में उनि गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार, संजय शर्मा, आर. शहबाज खान एवं अमन राजपूत का योगदान रहा।

Published on:
02 Dec 2022 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर