30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इन दो विधायकों ने कोरोना के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक माह का वेतन

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने विधायक निधि से भी किया सहयोग का वादा।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के इन दो विधायकों ने कोरोना के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक माह का वेतन

छत्तीसगढ़ के इन दो विधायकों ने कोरोना के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक माह का वेतन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के विधायक और नेता एक अनुकरणीय पहल कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी 1 माह का वेतन और एक चेक की कॉपी दी है जिसमे लिखा है ₹1,35,000 वह साथ में संलग्न है यह सब मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है।

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लिखी चिट्ठी में मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए महीने का वेतन देने की इच्छा जताते हुए अन्य विधायकों से इसी तरह की घोषणा करने की उम्मीद जताई है। आपदा की इस घड़ी में उन्होंने विधायक निधि का इस्तेमाल किसी अन्य आवश्यक कार्य के लिए किए जाने पर भी सहमति जताई है।

इस घोषणा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र लिखकर सीएम को एक महीने का वेतन देने की बात कही है।

Story Loader