
छत्तीसगढ़ के इन दो विधायकों ने कोरोना के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक माह का वेतन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के विधायक और नेता एक अनुकरणीय पहल कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी 1 माह का वेतन और एक चेक की कॉपी दी है जिसमे लिखा है ₹1,35,000 वह साथ में संलग्न है यह सब मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है।
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लिखी चिट्ठी में मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए महीने का वेतन देने की इच्छा जताते हुए अन्य विधायकों से इसी तरह की घोषणा करने की उम्मीद जताई है। आपदा की इस घड़ी में उन्होंने विधायक निधि का इस्तेमाल किसी अन्य आवश्यक कार्य के लिए किए जाने पर भी सहमति जताई है।
इस घोषणा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र लिखकर सीएम को एक महीने का वेतन देने की बात कही है।
Published on:
24 Mar 2020 04:57 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
