
Guinness Book of World Record: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में रहने वाली 5 साल की बच्ची ने पूरी दुनिया को चौका दिया है। रायपुर निवासी अमायरा अग्रवाल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम दर्ज करवा लिया है। साथ ही यह भी बता दें ये बच्ची सबसे कम उम्र की रिकॉर्ड होल्डर भी बन गई है। पांच बर्षीय बच्ची का नाम अमायरा अग्रवाल है। अमायरा अभी KG 2 में पढाई कर रही है। वह राजधानी स्थित राजकुमार कॉलेज की विद्यार्थी है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
अमायरा अग्रवाल में गजब की प्रतिभा है। बता दें कि अमायरा 61 देश के नाम फटाफट बोल लेती हैं, इसके साथ ही पासपोर्ट देखते हुए भी 61 देशों के नाम बता देती हैं। इस खास प्रतिभा के लिए अमायरा अग्रवाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) बनाने वाली 5 साल की अमायरा सबसे कम उम्र की रिकॉर्ड होल्डर भी बन गई है।
छत्तीसगढ़ की पहली बच्ची
छोटी सी उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनने वाली छत्तीसगढ़ से पहली बच्ची है। गिनीज बुक ऑफ होल्डर द्वारा देशभर में बच्चों का कंपटीशन रखा गया था, इसमें रायपुर की अमायरा अग्रवाल ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई। इस कंपटीशन में देशभर से कई बच्चें शामिल हुए थे, जिसमें अमायरा ने रायपुर छत्तीसगढ़ की तरफ से अपना परफॉर्मेंस दिया। अमायरा ने एक मिनट में 61 देशों के नाम पासपोर्ट देखकर फटाफट बता दिया।
अमायरा की मम्मी सोनम अग्रवाल ने बताया कि अमायरा ने ये 3 महीने में सीखा है। रोजाना एक घंटे की क्लास होती थी, गिनीज की टीम ही ऑनलाइन क्लास लेती थी। अमायरा को शुरू से ही पढ़ने और सीखने में रुचि रही है इसलिए उन्होंने जल्दी ही सीख लिया। अमायरा की रुचि ड्राइंग और डांसिंग में भी है।
Published on:
21 Jul 2022 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
