
CG Crore coal scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोल स्कैम में जेल भेजे गए निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, दो खनिज अधिकारी, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों से शुक्रवार को पूछताछ की। यह सिलसिला करीब 4 घंटे तक चला। ईडी की तीन सदस्यीय टीम अधिवक्ता के साथ गई थी। इस दौरान सभी 8 आरोपियों से 550 करोड़ रुपए का हिसाब मांगा।
बताया जाता है कि ईडी को अब तक की जांच में 550 करोड़ की गड़बड़ी में 241 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। 300 करोड़ से ज्यादा का हिसाब करने के लिए जेल में पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। बता दें कि कोल स्कैम और मनीलॉड्रिंग मामले में 10 लोगों को जेल भेजा गया है।
निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, एसएस नाग, अरविंद सिंह, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपेश टांक और राजेश चौधरी शामिल है। पूछताछ में सभी ने कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं। जितनी भी जानकारी उन्हें थी वह बता चुके हैं। अब उनके पास कुछ बताने लायक नहीं है। उनकी प्रापर्टी भी अटैच हो चुकी है। जिसे ईडी कोल स्कैम का बता रही है। इसका हिसाब भी वह समय आने पर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
जेल के बंद कमरे में हुई पूछताछ
ईडी ने जेल अधीक्षक के कक्ष के पास बंद कमरे में सभी से पूछताछ की। इस दौरान किसी को भीतर नहीं आने दिया गया। केवल ईडी के अधिकारी और अधिवक्ता ही कक्ष में उपस्थित थे। इसके पहले ईडी के अधिकारी निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू तथा निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौम्या चौरसिया से पूछताछ कर चुकी है। शनिवार को एक बार फिर उनसे पूछताछ होगी। बता दें कि पूछताछ के दौरान सेंट्रल एजेंसी की दो महिला अधिकारी के साथ ईडी की टीम गई थी। उनकी उपस्थिति में दोनों से पूछताछ की गई। यह पूछताछ कोर्ट की अनुमति से 10 से 16 जनवरी तक होगी। अवकाश के दौरान रविवार को टीम जेल में पूछताछ नहीं करेगी।
पूरक चालान हो सकता है पेश
कोल स्कैम मामले में पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर ईडी पूरक चालान पेश कर सकती है। इसके लिए विधि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। बता दें कि कोल स्कैम में जांच करने के बाद पहले ही चालान पेश किया जा चुका है।
Published on:
13 Jan 2024 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
