
6 IAS अधिकारियों का तबादला, अंकित आनंद बने सीएम के सचिव का प्रभार
6 IAS Officers Transfer: रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार 31 मई को प्रदेश के 6 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। अंकित आनंद को सीएम सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी के जगह अब 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक गरियाबंद जिले की कमान सम्भालेंगे। इसके अलावा तीन और आईएएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल किया गया है।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
1. अंकित आनंद – अंकित आनंद को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री सचिव बनाया गया है।
2. नम्रता गांधी – गरियाबंद कलेक्टर के पद से हटाकर बिना विभाग के मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया।
3. प्रभात मलिक – प्रभात मलिक जो अब तक रायपुर नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनको गरियाबंद कलेक्टर बना दिया गया है।
4. रवि मित्तल – रवि मित्तल को रायगढ़ जिला पंचायत में सीईओ के पद से हटाया गया।
5. मयंक चतुर्वेदी – मयंक चतुर्वेदी को प्रभात मलिक के स्थान पर जिला पंचायत में सीईओ बना दिया गया है।
6. अबिनाश मिश्रा – रवि मित्तल की जगह अविनाश मिश्रा को रायगढ़ जिला पंचायत में सीईओ का पद सौंपा गया है।
पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले
प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से घोषणा की है कि भारतीय पुलिस सेवा के 2 अधिकारी गोवर्धन राम ठाकुर और जितेन्द्र कुमार यादव को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। गृह विभाग द्वारा मंगलवार 31 मई को अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में दो अधिकारियों के नाम, वर्तमान पद और नए पदों का विवरण शामिल है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सबसे उत्तरी छोर पर स्थित बलरामपुर जिले के पुलिस विभाग में निरीक्षक स्तर से सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तबादला आदेश जारी किया जा चुका है।
Updated on:
31 May 2022 07:30 pm
Published on:
31 May 2022 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
