script95 FM तड़का और आर्ट ऑफ लिविंग दे रहा है गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का अनोखा अवसर, जल्द करें Registration | 95 FM Tadka giving chance to add name on Guinness Book of world record | Patrika News
रायपुर

95 FM तड़का और आर्ट ऑफ लिविंग दे रहा है गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का अनोखा अवसर, जल्द करें Registration

95 एफ एम तड़का और आर्ट ऑफ लिविंग लेकर आ रहा है योग के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का अवसर

रायपुरJun 11, 2019 / 04:51 pm

Akanksha Agrawal

every day yoga

95 FM तड़का दे रहा है गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का अनोखा अवसर, जल्द करें Registration

95 एफ एम तड़का और आर्ट ऑफ लिविंग लेकर आ रहा है *योग के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का अवसर

योगा दिवस 21 जून 2019 आउटडोर स्टेडियम रायपुर में एक विश्वरिकार्ड बनने जा रहा है, जिसमें आपको वीर भद्र आसन 1 को 3 मिनट होल्ड रखना है और बन जायेगा विश्व रिकार्ड, सभी प्रतिभागियों को मिलेगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट…

इस लिंक में जाकर 13+ के प्रतिभागी अपना पंजीयन शीघ्र सुरक्षित करें : http://praveenjain.in/yoga-registration/

करें योग रहें निरोग :

योगा से होते हैं अनगिनत फायदे
योगा के कई अनगिनत फायदे होते हैं। योगा करने से शरीर में तंदरूस्ती बनी रहती है, मन शांत होता है। इसके साथ ही योगा हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। दिनभर में कुछ मिनट योगा करने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक चिंताओं से भी आराम मिलता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो