
इस हरकत के चलते बेरहमी से की युवक की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा, नाले में मिली लाश
Raipur Crime News : सेजबहार इलाके में एक युवक की हत्या करके शव नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने संदेही को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक डूंडा निवासी मनहरण उर्फ लेखराम भारती का रमेश केडिया के प्लांट में चौकीदारी करने वाले बकतावर डोकरा उर्फ शिवपाल के साथ बैठना-उठना था। (chhattisgarh crime news) शुक्रवार को मनहरण अपने घर से सुबह करीब 6 बजे निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा।
नाले में मिली लाश
देर शाम तक उसका पता नहीं चला, तो परिजन उसे ढूंढने निकले। बकतावर के घर गए, तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। (chhattisgarh nws) उसके घर के बगल में स्थित पेड़ के पास खून देखकर परिजनों को थोड़ा शक हुआ। (crime news) उन्होंने बकतावर से कड़ाई से पूछताछ की तो पैसों के लेन-देन को लेकर मनहरण की टंगिया मारकर हत्या करने का खुलासा किया। शव को उसने नाले में फेंक दिया था। परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव नाले में मिला। (cg crime news) पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
19 Jun 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
