रायपुर. प्रभास व कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष को बैन करने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज जब एक फिल्म श्रीराम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है तब पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले बैन से अच्छा तरीका है कि लोग फिल्म को देखने ही न जाएं।