27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीत डोभाल ने रायपुर के युवाओं को दी यह सीख

मैंट्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह

2 min read
Google source verification
अजीत डोभाल ने रायपुर के युवाओं को दी यह सीख

अजीत डोभाल ने रायपुर के युवाओं को दी यह सीख

रायपुर। अपने जीवन में कोई भी राह चुनें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आप जो भी निर्णय लें, जो भी कार्य करें वह आपके व्यक्तिगत हितों के साथ-साथ सामाजिक व राष्ट्र हित में होना आवश्यक है। यह हमेशा याद रखें कि किसी भी कार्य में शत-प्रतिशत योगदान दें। यह कहा-मैट्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने। वे वीडियो संदेश में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। आगे कहा कि विश्वविद्यालय न सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान व कौशल प्रदान करता है बल्कि व्यक्तित्व के विभिन्न आयमों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विकसित देश बूढ़ी जनसंख्या से जूझेंगे

किसी भी राष्ट्र में बदलाव का आधार युवा शक्ति होता है। आजादी का संघर्ष हो, देश की सुरक्षा का विषय हो, आर्थिक उन्नति या समाजिक परिवर्तन, युवा ही केंद्र-बिन्दु रहा है। आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है। अगले 30-35 वर्षों में चीन, अमरीका, जापान जैसे विकसित देश अपने उम्रदराज होती जनसंख्या से जूझ रहे होंगे वहीं युवा शक्ति हमारे लिए जनसांख्यिकी लाभांश का एक महत्वपूर्ण बिन्दु रहेगी। देश के विकास में इस स्थिति का सम्पूर्ण लाभ लेना है तो आप सबको भारत की उन्नति के लिए सक्रिय प्रतिभागी बनना होगा।

विद्यार्थियों को बेहतर और संपूर्ण इंसान बनाएं: राज्यपाल

दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है चरित्र का निर्माण करना, विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देना और उपाधि देना ही शिक्षक-धर्म नहीं है, बल्कि उनमें नव-चेतना का जागरण कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। हर शैक्षणिक संस्थान का लक्ष्य होना चाहिए कि देश के विद्यार्थियों को बेहतर और संपूर्ण इंसान बनाएं।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की जरूरत

अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की जरूरत है। समय के साथ तकनीकियों में भी बदलाव करने होंगे। विशिष्ट अतिथि निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिववरण शुक्ल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के लिए भी करें।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग