scriptवन डे क्रिकेट : छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला पंजाब से आज | Patrika News
रायपुर

वन डे क्रिकेट : छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला पंजाब से आज

वुमन्स सीनियर वनडे ट्रॉफी के पहले मैच में केरल से हार गई थी छत्तीसगढ़
बीसीसीआई डोमेस्टिक क्रिकेट : महाराष्ट्र के ठाणे में होगा मैच

रायपुरFeb 20, 2020 / 12:03 am

Anupam Rajvaidya

cgnews

वन डे क्रिकेट : छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला पंजाब से आज

छत्तीसगढ़ की महिलाएं पहले ही मैच में केरल से 8 विकेट से हारी
छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेट स्क्वॉड इस प्रकार है- प्रतिज्ञा सिंह, जागेश्वरी पटेल, सपना महानंद, शायला आलम, एम. शालिनी, शिवानी कृष्णा, दीप्ति ढीमर, दुर्गेश नंदनी साहू, काजल मेश्राम, लेखिका यादव, मनप्रीत कौर, रेखा कोशले, रीतू मेश्राम, श्रद्धा वैष्णव, विद्या वर्मा, अनुप्रिया मंडल, माहेश्वरी कश्यप, प्रांशु प्रिया, डी.पी. वैद्य, सृष्टि शर्मा, उर्मिला हरीना, टी.एस. हसबनीस, शिवि पांडे, यशी पांडे, दीपिका तिवारी और शिल्पा साहू।
मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने राजनांदगांव इलेवन को 9-0 गोल से हराया
पंजाब की महिला क्रिकेट स्क्वॉड इस प्रकार है- निधि, भारती बावा, शबनम गांधी, हरमनप्रीत कौर, नितिका ठाकुर, प्रिया कुमारी, सुनीता रानी, तान्या भाटिया, अमरपाल कौर, रिद्धिमा अग्रवाल, गितिका खुराना, नीलम बिष्ट, प्रियंका मलिक, बी.एन. मीणा, हरप्रीत ढिल्लों, जसीना, परवीन खान, कोमलप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, पलविंदरजीत कौर, रेनू, रोशनी, कनिका आहूजा, प्रगति सिंह, सृष्टि राजपूत, गजाला नाज, नीतू सिंह और सिमरन गांधी।
[typography_font:14pt;” >रायपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वुमन्स सीनियर वनडे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में छत्तीसगढ़ और पंजाब के बीच महाराष्ट्र के ठाणे स्थित दादोजी कोंडदेव स्टेडियम (Dadoji Kendadev Stadium) में 20 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि वन डे क्रिकेट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ का पहला मैच केरल से 18 फरवरी को हुआ था। मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में खेले गए मैच में केरल ने छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराया था।
नड्डा ने छत्तीसगढ़ की सरोज पांडेय को दिल्ली भाजपा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया

Home / Raipur / वन डे क्रिकेट : छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला पंजाब से आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो