
साहूकारी लाइसेंस लेने के लिए शाम तक जुटे सराफा कारोबारी
रायपुर. शहर के सराफा कारोबारी सोमवार को दिनभर साहूकारी लाइसेंस और पुरानी लाइसेंस का नवीनीकरण कराने में जुटे रहे। हलवाई लाइन सराफा भवन में सुबह 11 बजे से जैसे शिविर में तहसीलदार की टीम पहुंची तो कारोबारियों का तांता लग गया। बता दें कि हर पांच साल में नया लाइसेंस लेने और उतने साल के अंदर नवीनीकरण कराने का नियम है। परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया में खराबी की वजह से शिविर लागाकर कारोबारियों को सहूलियतें दी गई।
साहूकारी लाइसेंस शिविर शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान किसी ने नया लाइसेंस लिया तो किसी ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया। शिविर में तहसीलदार मनीष देव साहू अपनी टीम के साथ पूरे समय उपस्थित मौजूद थे। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, प्रहलाद सोनी, लक्ष्मीनारायण लहोटी, इंद्रजीत सलूजा, प्रकाश गोलछा, अनिल कुचेरिया, विमल बुरड़, देवेंद्र सोनी, प्रमित नियोगी, रवि कांत लुंकड़, हेमंत सोनी (गज्जू), पंकज जावेरी, ओंकार सोनी सहित अन्य कारोबारी उपस्थित थे। अध्यक्ष मालू ने बताया कि सराफा कारोबारियों को साहूकारी लाइसेंस में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार से आग्रह किया था। उसी के तहत शिविर आयोजित किया गया।
शपथ पत्र के साथ 5 हजार का चालान पटाया
इस दौरान अधिकांश सराफा कारोबारी जो अपना लाइसेंस का नवीनीकरण या नया लाइसेंस लेना चाहते थे वे शपथ पत्र, 5000 का चालान, पेन कार्ड, आधार कार्ड, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, दो वर्ष का आरटी रिटन, प्रापर्टी का पेपर, आवेदक का बयान तथा संबंधित थाना का चरित्र प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। उन्हें तत्काल तहसीलदार मनीष देव साहू ने नया लाइसेस और लाइसेंस का नवीनीकरण करके दे दिया। जो सराफा कारोबारी अपने साथ कुछ दस्तावेज लाना भूल गए थे उन्हें फिर समय दिया।
Published on:
31 May 2022 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
