22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में CBI का ‘मेघ चक्र’ ऑपरेशन, चाइल्ड पोर्नोग्राफी बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

CBI Raid in Chhattisgarh: CBI ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 20 से अधिक राज्यों में छापेमार कार्रवाई करते हुए 56 जगहों पर दबिश दी. इससे पहले भी साल 2021 को भी CBI ने कोरबा शहर में Operation Corba चलाया था जिसमे छापे के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए थे.

2 min read
Google source verification
child.jpg

CBI Raid in Chhattisgarh: देश में लगातार बढ़ रहे Child sexual Pornography के मामले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) पर अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई में, CBI ने शनिवार को ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री (ओसीएसएएम) के प्रसार के दो मामलों के संबंध में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 59 स्थानों पर तलाशी ली. छापे ऑपरेशन "मेघ चक्र" का हिस्सा थे.

इन शहरों में CBI रेड
CBI ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के फतेहाबाद, उत्तराखंड के देहरादून, गुजरात के कच्छ, यूपी के गाजियाबाद,पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, ठाणे, नांदेड़, सोलापुर, कोल्हापुर और नागपुर, झारखंड के रांची, आंध्र प्रदेश के चित्तूर और कृष्णा, कर्नाटक के राम नगर और कोलार, हरियाणा के फरीदाबाद, यूपी के हाथरस, बेंगलुरु के कोडगु, छत्तीसगढ़ के रायपुर, नई दिल्ली, केरल के चेलक्कारा,मदुरै के डिंडीगुल, पंजाब के गुरदासपुर और होशियारपुर, चेन्नई, धनबाद, राजकोट, गोवा, हैदराबाद,अजमेर,जयपुर. तमिलनाडु के कुड्डालोर, केरल के मल्लापुरम, गुजरात के लुनवाड़ा और गोधरा, असम के गुवाहाटी और धीमाजी, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर, पश्चिम बंगाल केबर्धमान, यूपी के महाराजगंज, बिहार के सारण और भागलपुर, त्रिपुरा के अगरतला और हिमाचल प्रदेश के मंडी में सीबीआई ने कार्यवाही की है.

21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में CBI का एक्शन
अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "छापे गए लोग विभिन्न सोशल मीडिया समूहों पर आपत्तिजनक बाल यौन शोषण सामग्री साझा करने में शामिल हैं." "संदिग्धों से उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाए गए सीएसएएम के संबंध में पूछताछ की जा रही है ताकि पीड़ितों और दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान की जा सके.

छत्तीसगढ़ से दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के थाना सरस्वती नगर इलाके से चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले (दिल्ली में पंजीकृत) में सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मोबाइल, लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए. साइबर फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग कर इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की प्रारंभिक जांच में कथित तौर पर कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बड़ी मात्रा में सीएसएएम (बाल यौन शोषण सामग्री) होने की सूचना मिली.

तलाशी के दौरान मिले ये सबूत
तलाशी के दौरान 50 से अधिक संदिग्धों के मोबाइल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. साइबर फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग करने वाले इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की प्रारंभिक जांच में कथित तौर पर कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बड़ी मात्रा में सीएसएएम की उपस्थिति का पता चला है.

पहले भी हो चूका कोरबा में CBI की छापेमारी
साल 2021 को भी CBI ने कोरबा शहर में Operation Corba चलाया था जिसमे CBI को छापे के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए थे. तब भी 14 राज्यों में छापेमारी की गई थी. 83 लोगो से पूछताछ और 76 से भी ज्यादा ठिकानों छापेमारी की. ऑनलाइन बाल यौन शोषण और उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे.

'ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी' रोकने व जांच के लिए CBI की विशेष यूनिट करती है काम
इससे पहले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 'ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी' और उससे जुड़े मामलों की जांच के लिए 2019 में OCSAE (ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एण्य एक्सपॉइटेशन) नाम की विशेष यूनिट का गठन किया है, जो 'ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी' और बच्चों को फिजिकल रूप से ब्लैकमेल करने जैसे मामलों की जांच करती है. OCSAE 'ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी' को रोकने के लिए विदेशी दूतावासों व इटरपोल के साथ मिलकर काम करती है.