11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: गुजरात और राजस्थान के 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की रायपुर में दर्दनाक मौत, दो कारों में हुई भीषण टक्कर में गई जान

CG Road Accident: हादसे में कार सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
CG Accident

CG Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिंदल मोड़ के पास सुबह 6 बजे दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Balrampur Road Accident: सड़क हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत, बाइक को टक्कर मार पलटा ट्रक तो…एक गंभीर

CG Accident: गुजरात और राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत

CG Accident: जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिम्स में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों की पहचान पुलिस ने कर ली है। बताया कि हादसे में रिम्स अस्पताल के दोनों गाड़ियों में सवार डॉक्टर थे। हादसे में मृत लोगों की पहचान गुजरात निवासी डॉक्टर इस्मित पटेल के रूप में हुई है। वह रिम्स में MD की पढ़ाई कर रहे थे। कोटा राजस्थान निवासी डॉक्टर ऋषभ प्रसाद की मौत हुई है। वह अस्पताल में MBBS फायनल ईयर का छात्र था।

हादसे में MD के छात्र डॉ. शशांक और MBBS के जियांशु को गंभीर चोट आई है। दूसरी गाड़ी में पेड्रियोटिक के छात्र डॉक्टर शशांक शक्ति, डॉक्टर पल्लव राय और डॉक्टर पवन कुमार राठी में थे, दोनों ऐनेस्थिसिया की पढ़ाई कर रहे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल रवाना किया गया। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सुबह छह बजे यह सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।