
बृजमोहन के अन्न त्यागने वाले बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार, जानिए किसे कहा कुबेर पुत्र
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद अब बढ़ती महंगाई को लेकर सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (CG Agriculture Minister Ravindra Choubey) ने महंगाई के मुद्दे पर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, बृजमोहन ने अपनी आदत के विपरीत ऐसा बयान किस निराशा में दिया है वो जानें, लेकिन सारा हिंदुस्तान महंगाई से परेशान है। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है। देश की समूची जनता महंगाई से परेशान है, उसको पता नहीं किस लहजे में बीजेपी नेता बृजमोहन अन्न जल त्यागने की बात कह रहे हैं। बीजेपी नेता जो चीज महंगा है उसका इस्तेमाल नहीं करने की बात कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, पिछले डेढ़ साल में डीजल की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। प्रत्येक किसान को डीजल की महंगाई कितनी चुभ रही है। लागत मूल्य प्रति एकड़ खरीफ की खेती का 1200 रुपए बढ़ गया है। अब बृजमोहन जी की सलाह माने तो कोई किसान खेती न करे। मंत्री चौबे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, अगर किसान खेती नहीं करेगा तो कुबेर पुत्र अन्न और जल कहां पाएंगे।
मंत्री चौबे ने बीजेपी पर व्यापारियों की पार्टी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बृजमोहन के बयान ने ये साबित कर दिया कि बीजेपी को गरीबों और आम जनता की कोई परवाह नहीं है। इसीलिए देश में बढ़ी हुई महंगाई पर बृजमोहन ने इतनी खराब टिप्पणी की है, उसकी मैं निंदा करता हूं। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कोरोना के बाद महंगाई को देश की दूसरी राष्ट्रीय आपदा करार देने की बात कही थी।
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) के बयान पर तीखा पलटवार किया था। उन्होंने कहा, जो महंगाई को राष्ट्रीय आपदा मान रहे हैं, उनको खाना पीना बंद कर देना चाहिए। अन्न त्याग दें और पेट्रोल का उपयोग काम कर दें। यदि कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले यह, तो महंगाई कम हो जाएगी।
Updated on:
04 Jun 2021 08:25 pm
Published on:
04 Jun 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
