8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : 17 नवंबर की मतदान तिथि को बदलने की मांग

CG Assembly Election 2023 : निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर विधानसभा के दूसरे चरण में 17 नवंबर के मतदान तिथियों में बदलाव करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
17 नवंबर की मतदान तिथि को बदलने की मांग.jpg

17 नवंबर की मतदान तिथि को बदलने की मांग

रायपुर। CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव ओपी शर्मा ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर विधानसभा के दूसरे चरण में 17 नवंबर के मतदान तिथियों में बदलाव करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : डंडे के प्रहार से गंभीर रूप से घायल महिला ने रायपुर अस्पताल में तोड़ा था दम, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि 10 नवंबर को धनतेरस, 12 को नरक चतुर्दशी, 13 को दिवाली, 14 को भाईदूज, गोवर्धन पूजा का त्योहार है। वहीं 17 नवंबर को छठ महापर्व की शुरुआत होगी। ऐसे में 17 नवंबर को मतदान अव्यवहारिक होगा।

यह भी पढ़ें : हर महीने ऑनलाइन 45-50 हजार रुपए कमाने के लालच में व्यवसायी को लग गई 17 लाख की चपत

तिवारी ने बताया कि प्रदेश में गोवर्धन पूजा का पर्व मातर के नाम से तीन-चार दिनों तक मनाया जाता है। ऐसे में अधिकांश कर्मचारी गृह ग्राम सहित विभिन्न प्रदेशों की ओर चले जाते हैं। इधर चुनावी तिथि को देखते हुए मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। 17 को यदि मतदान होता है तो 15 अथवा 16 नवंबर को कर्मचारियों को पेटी उठा निर्वाचन केंद्रों की ओर रवाना होना होगा। इससे हजारों कर्मचारियों की दिवाली एवं छठ महापर्व में खलल होगा। वहीं मतदान प्रतिशत भी कम होगा। अतः 17 की बजाय 25 नवंबर को मतदान कराया जाना चाहिए।