8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Cabinet Decision: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को सरकार ने किया बहाल

CG Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बर्खास्त बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की बहाली का बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए हैं..

2 min read
Google source verification
CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 10 दिसंबर को केबिनेट की बैठक, किसानों से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक (Photo Patrika)

CG Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2621 शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगी। इस ऐतिहासिक निर्णय से नौकरी से निकाले गए शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।

CG Cabinet Decision: सहायक शिक्षक विज्ञान पद पर होंगे समायोजन

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बातया कि CM साय ने कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लिया है, सीधी भर्ती 2023 में सेवा समाप्त 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन किया गया। इसके आलावा प्रदेश सरकार ने कुछ और मुद्दों पर भी बड़े ऐलान लिए है। इससे पहले पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ सरकार PSC में परीक्षा या इंटरव्यू में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स की फीस नहीं लेगी, जिनसे लिया गया है, उन्हें सरकार वापस करेगी। इसके साथ ही छोटे व्यापारियों का 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार तक की वैट देनदारियों को माफ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Cabinet Decision: साय कैबिनेट के 9 बड़े फैसले, 14 नवंबर से होगी धान खरीदी, डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मिलेगी इतनी सैलरी

क्या है मामला

बीएड शिक्षकों का ये पूरा मामला 2018 में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन की ओर से जारी एक गाइडलाइन के बाद सामने आया है। गाइडलाइन में बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य माना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर छत्तीसगढ़ के 2897 शिक्षकों पर भी पड़ा। जिस कारण से उनको नौकरी से निकाल दिया गया था।

भूपेश बघेल ने कहा- झुकी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय कैबिनेट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा— झुकी सरकार! जीते शिक्षक, चार महीने तक अपने मासूम बच्चों के साथ बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को सर्दी, गर्मी, धूप झेलने के लिए मजबूर करने वाली क्रूर विष्णु देव सरकार को आख़िर झुकना पड़ा और शिक्षकों को समायोजित करना पड़ा। सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह एक अड़ियल सरकार पर आपके संघर्ष की जीत है।