8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Cabinet Minister: मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री साय का बड़ा बयान, जवाब में पूर्व CM बघेल बोले- प्रदेश को हो रहा नुकसान

CG Cabinet Minister: लोकसभा चुनाव संपन्न होने और बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रिक्त हुए मंत्री पद के बाद से सियासी गलियारों में लगातार चर्चा हो रही है...

2 min read
Google source verification
CG Cabinet miniter

Lok Sabha Speaker: ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष दूसरी बार चुने गए हैं, पिछला कार्यकाल बहुत अच्छा था : साय

CG Cabinet Minister: प्रदेश के साय सरकार में दो मंत्रियों के पद खाली हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न होने और बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रिक्त हुए मंत्री पद के बाद से सियासी गलियारों में लगातार चर्चा हो रही है। अब तो इस मामले में कांग्रेस भी बोलने लगी है। वहीं, मुख्यमंत्री कह रहे हैं, जल्द होगा। इंतजार कीजिए।

CG Cabinet Minister: कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं

CG Cabinet Minister: दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, मंत्रियों के दो रिक्त शीघ्र भरे जाएंगे। सही समय का इंतजार करिए, जल्द घोषणा की जाएगी। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही, उन्होंने दिल्ली दौरे को लेकर कहा, संगठन के बड़े नेताओं के साथ बैठक हुई।

एक प्रकार से परिचयात्मक बैठक थीं। बता दें कि दिल्ली में बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में किसे शामिल करना है तय कर लिया गया है। ऐलान होना बाकी है। दिल्ली में हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ मुलाकात की है। प्रदेश के भाजपा सांसद भी इस मीटिंग में थे।

यह भी पढ़ें: CG Cabinet Minister: दो मंत्रियों के खराब प्रदर्शन से मोदी-नड्डा नाराज, साय कैबिनेट में 4 नए चेहरे फाइनल!

CG Cabinet Minister: प्रदेश को नुकसान

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, साय सरकार में रिक्त दो मंत्री पद को शीघ्र भरा जाना चाहिए। मंत्री पद रिक्त रहने से छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, विधानसभा का सत्र आहुत किया जा चुका है। संसदीय कार्यमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में संसदीय कार्यमंत्री का होना विधानसभा में आवश्यक हो जाता है। हालांकि, मंत्रिमंडल गठन करने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है। लेकिन, अभी तक फ़ैसला नहीं हो पाया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग