27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : मतदान केन्द्रों में सुविधाओं पर 58 लाख खर्च करेगा आयोग

CG Election 2023 : चुनाव कराने में किए जाने वाले खर्च में आयोग द्वारा कटौती की जा रही है।

2 min read
Google source verification
मतदान केन्द्रों में सुविधाओं पर 58 लाख खर्च करेगा आयोग

मतदान केन्द्रों में सुविधाओं पर 58 लाख खर्च करेगा आयोग

रायपुर। CG Election 2023 : चुनाव कराने में किए जाने वाले खर्च में आयोग द्वारा कटौती की जा रही है। आयोग ने मितव्ययी चुनाव कराने के लिए वाहनों, मतदान केंद्रों की सुविधाओं पर होने वाले खर्च, वीडियोग्राफी जैसे खर्च पर कंट्रोल किया है। इस विधानसभा चुनाव में आयोग प्रत्येक मतदान केंद्रों में 58 लाख रुपए खर्च करेगा। मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी का बजट पिछले विधानसभा चुनाव में तकरीबन 1 करोड़ 12 लाख था, जिसे अब 28 लाख कर दिया गया है। टेंट के लिए बजट 28 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : 17 नवंबर की मतदान तिथि को बदलने की मांग

बाकी दो लाख अन्य सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। चुनाव में तैनात अधिकारियों के लिए वाहन किराए से नहीं लिए जाएंगे। निगम मंडलों को आवंटित वाहनों में कटौती कर उन्ही वाहनों को मतदान अधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा विधायकों और मंत्रियों से जो वाहन वापस लिए गए हैं, उनको भी चुनाव के काम में लगे अधिकारियों को दिए जाएंगे।


इन जगहों पर होता है खर्च
आयोग के खर्चे में टीए-डीए खर्च, पोलिंग पार्टियों का किराया, वीडियो सर्विलांस टीम, वेबकॉस्टिंग, टेंट, लाइट, माइक, भोजन, वीडियोग्राफी, मतदान सामग्री, मतदाताओं को जागरुक करने वाली सामग्री, जीपीएस ट्रैकिंग, प्रिंटिंग, अस्थायी निर्माण कार्य, ईवीएम को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना शामिल होता है। दरअसल, आयोग ने पिछले चुनावों में बेहिसाब खर्च और भुगतान में दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली और यूपी के 3 बदमाश चलती बाइक पर लहरा रहे थे कट्टा व तलवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिले में 1869 मतदान केंद्र
रायपुर जिले कुल 1869 कुल मतदान केंद्र हैं। जिसमें 1108 शहरी और 761 ग्रामीण मतदाता है। कुल मतदान केंद्रों में से 935 बूथ की वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसमें सीसीटीवी के माध्यम से पोलिंग के दौरान मॉनिटरिंग होगी।


सी-विजिल ऐप के लिए 69 अधिकारी तैनात
आचार संहिता लागू होते ही सी-विजिल ऐप नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 23 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 69 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले भर में 24 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। 72 टीमें दिन रात निगरानी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : 17 नवंबर की मतदान तिथि को बदलने की मांग


17 नवंबर को मतदान
जिले की सात विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है और नाम वापसी 2 नवम्बर को हो सकेगी। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

आयोग मित्तव्ययी चुनाव की प्रक्रिया करने की ओर अग्रसर है। जिससे चुनाव का व्यय भार कम किया जा सके। इसी दिशा में बीते चुनाव की अपेक्षा खर्च में कटौती की जा रही है।
गजेंद्र सिंह ठाकुर, उप निर्वाचन अधिकारी, रायपुर

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग