Congress releases second list of candidates : कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी।
रायपुर। Congress releases second list of candidates: आखिरकार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार शाम जारी कर ही दी। इस बहुप्रतीक्षित सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहली सूची में 30 नामों की घोषणा की गई थी।
उम्मीद थी कि कांग्रेस दूसरी सूची में बाकि बचे 60 विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भी पार्टी 7 सीटों के उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाई हैं। बता दें कि इसमें भी कई विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने पहली सूची में भी 8 विधायकों का टिकट काटा था।
दूसरी सूची में बहुत से चौंकाने वाले नाम हैं
पहली सूची में जाने पहचाने नामों की घोषणा के बाद दूसरी सूची में पार्टी ने महिला, युवा व नए चेहरों का बैलेंस कायम करते हुए बहुत सोच समझकर नामों को तय किया है। कांग्रेस ने बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी से द्वारिका धीश यादव, बिलाईगढ़ से कविता प्रण लहरे, बलौदाबाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा से इन्दर कुमार साव, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय , रायपुर दक्षिण से महंत राम सुन्दर दास , अभनपुर से धनेन्द्र साहू , राजिम से अमितेश शुक्ला , बिंद्रा नवागढ़ से जनक लाल ध्रुव , कुरुद से तारिणी चंद्राकर , संजरी बालोद से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव , वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर , अहिवारा से निर्मल कोसरे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबरा और जगदलपुर से जितिन जयसवाल को टिकट दिया हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।