
CG Election 2023 : J.P नड्डा 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे छत्तीसगढ़, एक ही दिन में कई जनसभा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में भाजपा प्रदेश में अपना माहौल बनाने कई दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग जगहों पर जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है।
इधर जहां कांग्रेस का दबदबा बनाने राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश का दौरा करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी पक्ष को मजबूत करने जेपी नड्डा इसी दिन रात्रि में कार्यकर्ताओं के बैठक में शामिल होंगे। जेपी नड्डा 28 अक्टूबर को रात 8 बजे से 9.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि में भाजपा परिसर में ही विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक एकामत्म परिसर में बैठक लेंगे।
इस दो दिवसीय दौरे में जेपी नड्डा एक ही दिन कई जगहों पर जनसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद डोंगरगढ़ के ठेलकाडीह गांव में आमजन की सभा को संबोधित करेंगे। यहां से रवाना होकर जेपी नड्डा पडंरिया में स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे, फिर चंद्रपुर विधानसभा में आखरी जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित कर रायपुर रवाना हो जाएंगे।
Published on:
26 Oct 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
