CG Film: दोनों फिल्मों को नुकसान
जानकारों का मानना है कि एक ही तारीख को टीना टप्पर और डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 के आने से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा। ट्रेड का मानना है कि दोनों फिल्मों की रिपोर्ट अच्छी है और अमलेश भी बड़ा फैक्टर है। ऐसे में दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छे आ सकते हैं लेकिन टकराव से दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है। टीना टप्पर के प्रोड्यूसर रोशन विरवानी ने कहा, कंटेंट बताएगा कि नुकसान किसको होगा। डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 की प्रोड्यूसर भारती वर्मा ने कहा, हमारी फिल्म का सबकुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया है। नई तारीख को लेकर मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था।
पहले भी हो चुका है ऐसा
एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही कहते हैं, वैसे तो कई फिल्में एक ही तारीख को रिलीज हुई हैं लेकिन बड़े चेहरे के तौर पर देखें तो अनुज शर्मा की दो-दो फिल्में एक ही तिथि को आईं थीं। इसमें महुं दीवाना, तहुं दीवानी और टूरी नंबर वन थी। दोनों सेमी हिट रहीं।
रिलीज होने पर पता चलता है एटम बम है या चुचुटिया
निर्माता-निर्देशक सतीश जैने कहते हैं, जब कोई फिल्म रिलीज होती है तब पता चलता है कि वह एटम बम है या चुटचुटिया फटाका। किसी भी फिल्म या स्टार को लेकर हथियार बनाना ठीक नहीं है। हो सकता है वह हथियार आपका कमजोर हो। हीरो के दम पर फिल्में नहीं चलती, बल्कि फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी। दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर को बैठकर डिसाइड करना चाहिए कि इस समस्या का क्या समाधान हो सकता है। एक बार ऐसा हुआ जब दो बड़ी हिंदी फिल्मों लगान और गदर के साथ एक छत्तीसगढ़ी फिल्म मया देदे मया लेले रिलीज हुई थी। कमाल यह कि तीनों के तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। हो सकता है अमलेश की दोनों फिल्में चल निकले। इससे अमलेश का औरा बढ़ जाएगा।