
CG Fire Incident: छत्तीसगढ़ में लगातार आगजनी के बड़े धमाके हो रहे है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मुआयना कर अग्निशामन यंत्नों की सुविधाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
साय ने कहा, भीषण गर्मी के इस दौर में देश में लगातार अग्नि संबंधी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी संस्था संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशमन यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सकें।
Updated on:
01 Jun 2024 12:11 pm
Published on:
01 Jun 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
