scriptCG govt Job: आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 920 पदोंं पर भर्ती, कल से होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स | CG govt Job: ITI training officer exam tomorrow, see details raipur | Patrika News
रायपुर

CG govt Job: आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 920 पदोंं पर भर्ती, कल से होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स

CG Exam News: व्यापमं ने आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए 920 पदों पर सीधी भर्ती निकाली थी।इस परीक्षा का टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। वहीं यह परीक्षा कल यानी 7 जून से 22 जून तक होगी।

रायपुरJun 06, 2023 / 05:00 pm

Khyati Parihar

CG govt Job: Recruitment for 920 posts of ITI Training Officer, exam will be held from tomorrow, see details

कल से होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: रायपुर। व्यापमं ने आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए 920 पदों पर सीधी भर्ती निकाली थी। रायपुर सहित 5 संभाग मुख्यालयों मे भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया हैं। इस परीक्षा का टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। वहीं यह परीक्षा कल यानी 7 जून से 22 जून तक होगी। परीक्षा सवा दो घण्टे तक होगी। अलग-अलग पद के लिए तिथियों व समय भी अलग-अलग होगी।
प्रशिक्षण अधिकारी इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा कल(7जून ) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक चलेगी। जिसके (CG Vyapam) बाद कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक होनी हैं।
यह भी पढ़ें

युवती की मौत पर भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति: कांग्रेस

ये हैं 920 पदों की डिटेल

इलेक्ट्रिशियन के 90 पदकंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 242 पद
कारपेंटर के 9 पदटर्नर के 10 पद
फिटर के 100 पदमैकेनिक ट्रैक्टर के 3
मैकेनिक डीजल के 90 पद मैकेनिक मोटर व्हीकल के 7 पद
वर्कशॉप कैल्युलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 234 पद वायरमैन के 6 पद
वेल्डर के 89 पद
शीट मेटल वर्कर के 3 पद सेविंग टेक्नोलोजी के 12 पद
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 4 पद टइंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम मेंटेनेंस में 1 पद
ड्राईवर कम मैकेनिक के 6 पदड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल का 1 पद
मशीनिष्ट के 4 पद मशीनिष्ट ग्राइंडर का 1 पद
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) का 1 पद मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2 पद
सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2 पद एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद
इस परीक्षा से जुडी जानकारी के लिए (raipur news) अभ्यार्थी व्यांपम की वेबसाइट https:// vyapam. cgstate. gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

दत्तक केंद्र की काली करतूत आई सामने, मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटकर करते थे अत्याचार, मैनेजर गिरफ्तार

Iti training officer exam syllabus
Iti training officer exam question paper
iti training officer syllabus
iti training officer syllabus 2023 in hindi
iti training officer exam date 2023
iti training officer admit card 2023
cg vyapam
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो