दत्तक केंद्र की काली करतूत आई सामने, मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटकर करते थे अत्याचार, मैनेजर गिरफ्तार
कांकेरPublished: Jun 06, 2023 02:26:05 pm
Kanker Crime News: विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में बच्चियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आते ही रविवार को महिला बाल विकास संचालनालय के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।


मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई करती महिला प्रोग्रामर मैनेजर और अब पुलिस की गिरफ्त में।
Chhattisgarh News: कांकेर। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय दत्तक ग्रहण केन्द्र में 0 से 6 साल के 10 बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। पालन पोषण के लिए विभाग द्वारा फंड दिया जाता है। सिंगारभांट स्थित बालक कल्याण समिति द्वारा इस संस्था का संचालन किया जाता है। उनकी अनुमति के बगैर यहां पर कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है।